नई दिल्ली। चाइनीज़ स्मार्टफोन कंपनी शाओमी (Xiaomi) वर्तमान में दुनिया का नंबर वन स्मार्टफोन ब्रांड है। दुनियाभर में इसके स्मार्टफोन्स के कई यूज़र्स हैं। इन्हीं में से भारत भी है, जो शाओमी के लिए बड़ा मार्केट है। ऐसे में शाओमी समय-समय पर भारतीय मार्केट में अपने नए स्मार्टफोन्स लॉन्च करता रहता है। हाल ही में शाओमी ने भारत में 2 नए स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं। इनके नाम Redmi 9i Sport और Redmi 9A Sport हैं।
फीचर्स
आइए एक नज़र डालते है शाओमी (Xiaomi) के नए स्मार्टफोन्स Redmi 9i Sport और Redmi 9A Sport के मुख्य फीचर्स पर।
Redmi 9i Sport
- इस स्मार्टफोन में 6.53 इंच की स्क्रीन है।
- इस स्मार्टफोन में GSM/HSPA/LTE नेटवर्क टेक्नोलॉजी है।
- इस स्मार्टफोन का वज़न 194 ग्राम है।
- इस स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम है।
- इस स्मार्टफोन में MediaTek Helio G25 ऑक्टाकोर प्रोसेसर है।
- इस स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा हैं।
- इस स्मार्टफोन के 4 जीबी रैम+64 जीबी मैमोरी और 4 जीबी रैम+128 जीबी मैमोरी के दो मॉडल्स उपलब्ध हैं।
- इस स्मार्टफोन में एक्सेलोमीटर सेंसर, प्राॅक्सिमिटी सेंसर और कम्पास सेंसर भी हैं।
- इस स्मार्टफोन में 5000 mAh की नाॅन-रिमूवेबल बैट्री है।
- इस स्मार्टफोन में 10W की फास्ट चार्जिंग मिलेगी।
- यह स्मार्टफोन मिडनाइट ब्लैक, नेचर ग्रीन और सी ब्लू 3 रंगों में उपलब्ध होगा।
यह भी पढ़े – Redmi 10 Prime: Xiaomi ने भारत में लॉन्च किया नया स्मार्टफोन, जानिए डिटेल्स
Redmi 9A Sport
- इस स्मार्टफोन में 6.53 इंच की स्क्रीन है।
- इस स्मार्टफोन में GSM/HSPA/LTE नेटवर्क टेक्नोलॉजी है।
- इस स्मार्टफोन का वज़न 194 ग्राम है।
- इस स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम है।
- इस स्मार्टफोन में MediaTek Helio G25 ऑक्टाकोर प्रोसेसर है।
- इस स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा हैं।
- इस स्मार्टफोन के 2 जीबी रैम+32 जीबी मैमोरी और 3 जीबी रैम+32 जीबी मैमोरी के दो मॉडल्स उपलब्ध हैं।
- इस स्मार्टफोन में एक्सेलोमीटर सेंसर, प्राॅक्सिमिटी सेंसर और कम्पास सेंसर भी हैं।
- इस स्मार्टफोन में 5000 mAh की नाॅन-रिमूवेबल बैट्री है।
- इस स्मार्टफोन में 10W की फास्ट चार्जिंग मिलेगी।
- यह स्मार्टफोन मिडनाइट ब्लैक, नेचर ग्रीन और सी ब्लू 3 रंगों में उपलब्ध होगा।
यह भी पढ़े – Xiaomi 12 में 50 मेगापिक्सल के तीन रियर कैमरे हो सकते हैं, जानिए डिटेल्स
कीमत और सेल
Xiaomi के Redmi 9i Sport के 4 जीबी रैम+64 जीबी मैमोरी वाले मॉडल की कीमत 8,799 रुपये और 4 जीबी रैम+128 जीबी मैमोरी वाले मॉडल की कीमत 9,299 रुपये है। Redmi 9A Sport के 2 जीबी रैम+32 जीबी मैमोरी वाले मॉडल की कीमत 6,999 रुपये और 3 जीबी रैम+32 जीबी मैमोरी वाले मॉडल की कीमत 7,999 रुपये है। इस बारे में Redmi India ने ट्वीट करके जानकारी दी।
इन्हें mi.com, Mi Home, Mi स्टोर्स और और अमेज़न से खरीदा जा सकता हैं।
This festive season just got 𝑺𝒑𝒐𝒓𝒕y.😎
The all-new
"Desh Ka Bestseller"👉#Redmi9ASport starts at just ₹ 6,999 🤑&
"Work Hard Play Harder" with👉#Redmi9iSport at just ₹ 8,799 🤑
The sale goes live at 12 Noon today !😍
🛒:https://t.co/utTd997hc7
🛒:https://t.co/NyP5ZPK65U pic.twitter.com/pGqj4iZhp2— Redmi India – #DiwaliWithMi (@RedmiIndia) September 28, 2021
यह भी पढ़े – Xiaomi बना दुनिया का नंबर वन स्मार्टफोन ब्रांड